बलिया में पत्रकारों को जेल भेजने पर बिफरे अधिवक्ता, डीएम पर कार्रवाई की मांग पर डटे
पत्रकारों को जेल भेजना, लोकतंत्र की हत्या : शैलेश सिंह
पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा अविलंब वापस हो
कार्रवाई के विरोध में उतरे छात्र नेता
कबीर बस्ती न्यूज:
डीएम ने घोर उदासीनता और लापरवाही का दिया परिचय
इसके बावजूद जिलाधिकारी बलिया द्वारा घोर उदासीनता व लापरवाही का परिचय दिया गया। इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा निरस्त करने की घोषणा लगभग दो घंटा पहले ही बिना वायरल पेपर से मिलान किए आखिर कैसे कर दी। इससे पूरी तरह स्पष्ट है कि जिलाधिकारी बलिया ने अंग्रेजी के पेपर को समयपूर्व ही सीलबंद लिफाफे को खोल कर देखा और इसकी गोपनीयता भंग की।
पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा अविलंब वापस हो
पत्रकारों को जेल भेजना, लोकतंत्र की हत्या : शैलेश सिंह
छात्र नेता भी कार्रवाई के विरोध में उतरे