मनीष गुप्ता हत्याकांड: मनीष के हत्यारे इंस्पेक्टर जेएन सिंह के अवैध मकान पर चला योगी का बुलडोजर
मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह के मकान पर बुलडोजर चलने से मीनाक्षी गुप्ता ने जाहिर की थोड़ी संतुष्टि
कबीर बस्ती न्यूज:
कानपुर: मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह के मकान पर बुलडोजर चलने से मीनाक्षी गुप्ता ने संतुष्टि जाहिर की है। मीनाक्षी ने कहा, खाकीधारी के मकान पर बुलडोजर चलने का मतलब है कि कानून का राज है। मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके साथ आम अपराधी जैसा ही सुलूक किया जाएगा।
यह भी बोलीं कि असल न्याय तभी मिलेगा, जब सभी आरोपियों को कड़ी सजा होगी। बर्रा निवासी मनीष गुप्ता 27 सितंबर 2021 को गोरखपुर स्थित एक होटल में ठहरे थे। पुलिस ने आधी रात को दबिश देकर वसूली के फेर में मनीष की हत्या कर दी थी।
मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह समेत छह पुलिसकर्मी जेल में बंद हैं। दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। इस बीच रविवार को लखनऊ स्थित जेएन सिंह के मकान पर बुलडोजर चला। जांच में अवैध रूप से मकान के निर्माण की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई।
मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि पूरे केस में अब तक की कार्रवाई से वह संतुष्ट हैं, जो भी मांग उन्होंने सीएम से की थी, वह पूरी की गई। मीनाक्षी बोलीं कि मकान तोड़ने से उनको सीधे तौर पर इंसाफ नहीं मिलने जा रहा है, लेकिन अपराधियों पर ये एक तरह की बड़ी चोट है। जब कोर्ट आरोपियों को सख्त सजा सुनाएगी, तभी दिल को ठंडक पहुंचेगी।