अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर दस मंजिला बिल्डिंग मे भीषण आग, ऊपर फंसे 21 से अधिक लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड ने ने बचाई जान
कबीर बस्ती न्यूज:
वाराणसी : अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर दस मंजिला बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर बृहस्पतिवार की रात अचानक आग लग गई। लगभग तीन घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस दौरान बी ब्लॉक की पूरी बिल्डिंग खाली करा ली गई। अफरा-तफरी के बीच चौथी बिल्डिंग के ऊपर फंसे 21 से अधिक लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड ने ढाई घंटे में रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए पानी फेंक आग पर काबू पाया गया।
एहतियातन अपार्टमेंट सहित आसपास के इलाकों की बिजली काट दी गई। इस दौरान एंबुलेंस सहित मेडिकल की टीमें मुस्तैद रहीं। सिगरा थाना अंतर्गत काशी विद्यापीठ के गेट नंबर दो के सामने अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर नाम से दस मंजिला बिल्डिंग है। बी ब्लॉक के 401 में राकेश कुमार गुप्ता का फ्लैट है। शाम के समय परिवार के सभी सदस्य बाजार गए हुए थे। इसी बीच साढ़े सात बजे के बाद अचानक फ्लैट से धुआं उठने लगा। फ्लैट के अंदर मंदिर में दीपक जलाकर छोड़ने से आग की लपटें किचन तक पहुंचीं और माइक्रोओवन सहित गैस सिलिंडर ने आग पकड़ ली। इसी बीच सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीमें और सिगरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव में जुटी।
सीढ़ी पर फायर बिग्रेड के पहुंचने पर तेज धमाके के साथ गैस सिलिंडर भी फटा। आठ बजे तक आग ने विकराल रूप ले लिया और अंदर फंसे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। चौथी मंजिल के ऊपर के लोगों को फायर बिग्रेड कर्मियों ने सीढ़ी के सहारे छत पर पहुंचाया जबकि नीचे के लोगों को परिसर में लाया गया। पूरे अपार्टमेंट की बिजली काट दी गई।
फ्लैट का पानी खत्म होने और आग की लपटें बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की हाईड्रोलिक क्रेन मंगाई गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह और अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह साढ़े ग्यारह बजे के बाद तक कमरे में लगी आग को बुझाने में लगे रहे। सीडीओ अभिषेक गोयल, डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे और सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी भी दो एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए।