Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भारतीय कुर्मी महासभा ने राज्यपाल को भेजा 2 सूत्रीय ज्ञापन

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । भारतीय कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश ने  प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को प्रदेश संगठन सचिव आर.के. सिंह पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 2 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि ललितपुर थाने में दुराचार और चंदौली में हुई आपराधिक घटनाओं की उच्च न्यायालय की निगरानी  में सीबीआई जांच कराकर दोषियों को दण्डित कराया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि ललितपुर में एक किशोरी के साथ दुराचार मामले में न्याय मांगने गई पीड़िता के साथ थाने में दुराचार हुआ। चन्दौली में दो बेटियों को घर में घुसकर पुलिस ने बेरहमी से पीटा और एक बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मामलोें में पुलिस दोषी है इसलिये उच्च न्यायालय की निगरानी  में सीबीआई जांच कराकर दोषियों को दण्डित कराया जाय। ज्ञापन मंें कहा गया है कि प्रयागराज में दो परिवारों में हुई सामूहिक हत्या के साथ ही अनेक घटनायें हुई है जो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मांग किया कि आरोपित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुये उन्हें जेल भेजा जाय।
जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजने वालों में  दिवान चन्द पटेल, राधेश्याम चौधरी, अशोक कुमार, कृष्णचन्द्र  चौधरी, प्रवीन चौधरी आदि शामिल रहे।