मिट्टी की गुण्वत्ता बचाने के लिये चला जागरूकता अभियान
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। जल, जंगल, जमीन के साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता बचाने के लिये बस्ती के युवाओं ने मुहिम छेड़ी है, वे गांव- गांव और स्कूलों आदि में जाकर मिट्टी की गुणवत्ता बचाने के लिये अभियान चला रहे हैं। ईशा फाउन्डेशन के संस्थापक पदम श्री सदगुरू वासुदेव के मार्ग दर्शन में मिट्टी बचाओ अभियान से छात्रों को जोड़ा जा रहा है। स्वयंसेवी सारिका गुप्ता ने बताया कि जिस तेजी के साथ मिट्टी के गुणवत्ता का क्षरण हो रहा है यदि अभी से इसे न रोका गया तो आने वाले समय में कृषि क्षेत्र जहां घोर संकट का सामना करेगा, उत्पादन गिर जायेगा वहीं प्राकृतिक प्रकोप भी बढ सकते हैं।
बताया कि उनके साथ नेहा सिंह, आकाश वर्मा, नारायण सिंह, नीतेश आदि लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सेन्टवेसिल स्कूल, प्रैक्सिस विद्यापीठ, सरस्वती बालिका इण्टर कालेज रामबाग, सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, जीवीएम कान्वेन्ट स्कूल, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज आदि में बच्चों को मिट्टी के महत्व से परिचित कराते हुये उन्हें जानकारी दी गई। स्वयंसेवी सारिका गुप्ता ने बताया कि अभियान की कड़ी में अब तक लगभग 3 हजार छात्रों को जागरूक किया गया है।