पंचायत घर और खेल के मैदान से दबंगो का अवैध कब्जा हटाने की मांग
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियांव निवासी मो. उस्मान ने गांव में भू-माफियाओं द्वारा पंचायत घर और खेल के मैदान पर कब्जा कर लिये जाने की शिकायत करते हुये जिलाधिकारी एवं अन्य उच्चाधिकारियों से अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया है।
भेजे पत्र में मो. उस्मान ने कहा है कि आराजी संख्या 499 पंचायत घर के नाम से खतौनी में दर्ज है। गांव के राकेश उर्फ पांचू यादव हल्का लेखपाल और ग्राम प्रधान को अपने विश्वास में लेकर खेल के मैदान और पंचायती घर पर अवैध कब्जा करके बाउन्ड्रीवाल से घेर लिया है। उसे अपना लेने के लिये उसने एक मंदिर भी बनवा दिया है। मो. उस्मान ने कहा है कि वह पिछले पांच वर्षो से अवैध कब्जे को हटवाने के लिये लगातार उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है। लेखपाल द्वारा अधिकारियों को गुमराह करने वाली रिपोर्ट भेजी जाती रही । यही नहीं पुराने पंचायत घर को ध्वस्त कर दिया गया और पेड को कटवा लिया गया। पता चला है कि इस बार लेखपाल ने रिपोर्ट दिया है कि अवैध कब्जेदार के विरूद्ध कार्रवाई चल रही है किन्तु सच्चाई ये है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई। मो. उस्मान ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और भूमि की पैमाइश कराकर पंचायत घर और खेल के मैदान से अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया है।