शुरूआत से लेकर आज तक हिन्दी पत्रकारिता का रहा है स्वर्णिम इतिहास: राजेश मोदक
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। शुरूआत से लेकर आज तक हिन्दी पत्रकारिता का स्वर्णिम इतिहास रहा है। हिन्दी पत्रकारिता के सामने न कोई चुनौती रही और न आगे रहेगी। लोग अक्सर कहा करते हैं पुलिस बडी मेहनत से काम करती है, लेकिन पत्रकारों की मेहनत और लगन के आगे पुलिस की मेहनत गौड़ हो जाती है। ये बाते बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मोदक ने कही।
वे हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब में आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। अपने विचारों को विस्तार देते हुये आईजी ने कहा कि भारत में पत्रकारिता बहुत सशक्त और समृद्ध है, इसे किसी ताकत या संरक्षण की जरूरत नही है। उन्होने कहा समय के साथ साथ मीडिया के कामकाज के तरीके बदलते रहते हैं, इस बदलाव को हमे स्वीकार करना करना होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुये पुलिस कप्तान आशीष श्रीवास्तव ने कहा पत्रकार समाज की असली ताकत है। पत्रकारिता जितनी सशक्त, समृद्ध होगी लोकतंत्र भी उतना ही सशक्त और समृद्ध होगा।
मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी जिलाधिकारी डा. राजेश प्रजापति ने कहा निष्पक्षता, बेबाकी पत्रकारिता का प्राण है। समाचार माध्यमों में छपी खबरों पर सभी भरोसा करते हैं। पत्रकारों को यह तय करना होगा कि उनके द्वारा लिखा गया कन्टेन्ट सच्चाई के कितना करीब है। उन्होने कहा हिन्दी पत्रकारिता का इतिहास 150 वर्षों से ज्यादा पुराना है। तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद चौथे स्तंभ का सम्मान आज भी कायम है और आगे रहेगा।
मुख्य विकास अधिकारी कह पत्नी समाजसेविका डा. श्रेया ने कहा हमारे जीवन में मीडिया बहुत मददगार रही है। पत्रकारों के बगैर देश का लोकतांत्रिक ढांचा बगैर सिर पैर का है। उन्होने पत्रकारों को बधाई एवं शुभकामनायें दिया। वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्रा ने कहा बस्ती की पत्रकारिता उत्तर प्रदेश में नई पहचान रखती है। यहां के पत्रकारों ने इतिहास रचा है। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, दिनेशचन्द्र पाण्डेय, सरदार जगबीर सिंह, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अरूणेश श्रीवास्तव, पुनीत दत्त ओझा, अशोक श्रीवास्तव, सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी आदि ने भी सम्बोधित किया। डा. वीके. वर्मा ने पत्रकारों के सम्मान में अपनी रचना पढ़ी और कहा आजादी से लेकर आज तक पत्रकारों के योगदान को भुलाया नही जा सकता। अंत में प्रेस क्लब के संरक्षक प्रकाशचन्द्र गुप्ता ने सभी अतिथियों व पत्रकारों के प्रति आभार जताया।
इन्हे मिला सम्मान
प्रेस क्लब महामंत्री रमेशचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कई दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनमे प्रकाशचन्द्र गुप्ता, दिनेशचन्द्र पाण्डेय, लक्ष्मीनारायण पाण्डेय, राजेन्द्रनाथ तिवारी, कृष्णदेव मिश्रा, मजहर आजाद, सरदार जगबीर सिंह, शिवशंकर लाल श्रीवास्तव, डा. रामकृष्णलाल जगमग, डा. वीके वर्मा तथा जयंत कुमार मिश्रा शामिल हैं।
इनकी उपस्थिति रही
कार्यक्रम में राकेश चन्द्र श्रीवास्तव बिन्नू, पारस मौर्या, रजनीश तिवारी, प्रवीन पाण्डेय, महेन्द्र तिवारी, तबरेज आलम, अनुराग श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, लवकुश यादव, चन्द्रप्रकाश शर्मा, अजय श्रीवास्तव, दिलीप पाण्डेय, संदीप शुक्ला, संजय विश्वकर्मा, सुनील पाण्डेय, बलराम चौबे, विकास, अश्वनी शुक्ला, अनूप मिश्रा, दिनेश सिंह, एसपी श्रीवास्तव, सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी, लालू यादव, रामबेलास गुप्ता, वशिष्ठ पाण्डेय, सर्वेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र, राघवेन्द्र मिश्रा, सतेन्द्र श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, साइमन फारूकी, अरूण कुमार, अनिल सिंह, प्रेम गौड़, राधेश्याम दूबे, जेपी उपाध्याय, मनमोहन श्रीवास्तव काजू सहित सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।