Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

गांवों तक पहुंचेगा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश

ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति  की बैठकों के एजेंडा का हिस्सा बनेगा
जिलाधिकारी ने पत्र भेजकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
कबीर बस्ती न्यूज
गोरखपुर: मानसिक बीमारियों की पहचान, इनकी रोकथाम, इलाज के लिए उपलब्ध निःशुल्क सुविधाओं की जानकारी और इनके प्रति जनजागरूकता का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने की तैयारी है । इस संबंध में प्राप्त शासनादेश के अनुसार इस विषय को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (वीएचएसएनसी) का हिस्सा बनाया जाएगा । जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने जिला पंचायती राज अधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिये हैं। पत्र के जरिये उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित संदेश भी भेजा है।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वएसीएमओ डॉ एएन प्रसाद ने बताया कि पत्र के मुताबिक ग्राम प्रधान, ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को जागरूकता अभियान में सम्मिलित करने को कहा गया है। जिलाधिकारी के स्तर से प्रेषित संदेश को ग्राम सभा व ग्राम पंचायत की बैठकों में पढ़ कर सुनाने को कहा गया है। इसकेसाथ ही इसे उचित स्थान पर चस्पा करने को भी कहा गया है । वीएचएसएनसी की बैठकों में भी इस विषय पर आवश्यक तौर पर चर्चा करने को कहा गया है ताकि लोग मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक हो सकें। लोगों को मानसिक रोगों, ओपीडी कक्ष, मन कक्ष और काउंसिलिंग सेंटर एवं हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी विस्तार से जानकारी देने के लिए कहा गया है ।

निःशुल्क हैं सुविधाएं

कार्यक्रम के नैदानिक मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता रमेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित शाही की अगुआई में  जिला अस्पताल के ओपीडी कक्ष संख्या 49 में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक सभी मानसिक रोगियों का इलाज होता है । इसी समयावधि में कक्ष संख्या 50 यानि मनकक्ष में मनोरोगियों को परामर्श भी दिया जाता है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 9336929266 पर भी मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । इनके अलावा आठ सीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम भ्रमण कर सेवा देती है जबकि चार सीएचसी पर प्रत्येक बृहस्पतिवार को मन चेतना दिवस मनाया जाता है। मनचेतना दिवस का आयोजन पिपराईच, ब्रह्मपुर, सरदारनगर (चौरीचौरा) और बांसगांव सीएचसी पर होता है।

यहां भ्रमण करती है टीम

सरदारनगर सीएचसी-माह का पहला मंगलवार
डेरवा (बड़हलगंज)-माह का पहला बृहस्पतिवार
गोला-माह का दूसरा मंगलवार
पिपराईच-माह का दूसरा बृहस्पतिवार
बांसगांव-माह का तीसरा मंगलवार
ब्रह्मपुर-माह का तीसरा बृहस्पतिवार
पाली (ठर्रापार)-माह का चौथा मंगलवार
गगहा-माह का चौथा बृहस्पतिवार

12789 मरीजों को मिला इलाज

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में जनवरी 2021 से  अप्रैल 2022 तक  16097 मरीजों को  मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धीसेवाएं दी गयीं। मनकक्ष की शुरूआत से लेकर अब तक 2203 मनोरोगियों को टेलीफोनिक परामर्श दिया गया ।  844 रोगियों को मनकक्ष में भौतिक तौर पर परामर्श दिया दिया। सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जा रही हैं।