Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कृषकों की आय दुगनी करने हेतु दृढसंकल्पित है सरकार: मनोज कुमार सिंह

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्यौगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, बस्ती द्वारा आयोजित भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत कृषक सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कृषकों को कहा कि सरकार  कृषकों की आय दुगनी करने हेतु दृढसंकल्पित है। इसके लिये किसान भाइयों को कृषि विविधीकरण की नवीनतम् तकनीकों को अपनायें तथा फसलों के साथ, पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन आदि का समावेश करें तथा सरकार द्वारा कृषकों के हित में चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ उठायें। कृषि उत्पादन आयुक्त ने भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत 23 कृषकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 आर0वी0 सिंह, वैज्ञानिक, कृषि प्रसार ने किया।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने केन्द्र के वैज्ञानिकों के साथ समीक्षा बैठक किया। केन्द्राध्यक्ष प्रो0 एस0एन0 सिंह ने केन्द्र द्वारा कराये जा रहेे प्रशिक्षण, प्रदर्शन, शोध आदि की प्रगति आख्या का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होने केन्द्र पर संचालित परियोजना नेशनल इनोवेशन इन क्लाइमेट रिजिलेन्ट एग्रीकल्चर (निक्रा) के अन्तर्गत चयनित ग्राम मांझा, ब्लाक कप्तानगंज, में जलवायु परिवर्तन आधारित कृषि को बढावा देने के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
उन्होने बताया कि केन्द्र पर सेब की हनी मैन-99 एवं अन्ना डार्क रेड गोल्ड प्रजाति के पौधों को रोपित किया गया है, जिसे 45 डिग्री सेन्टीग्रेट तापमान पर भी उगाया जा सकता है। निकट भविष्य में उसके पौध जनपद के किसानों को केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराये जायेगे। फलदार, सब्जियों, सहजन, सेमल, महोगनी, परवल आदि पौध केन्द्र द्वारा तैयार कर जनपद के कृषकों को उपलब्ध कराये जा रहे है।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने जनपद में केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा उन्होने बताया कि फलों, सब्जियों का उत्पादन कर किसान अपनी आय में आशातीत बृद्धि कर सकते है। उन्होने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कार्य योजना बनाकर इस पर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। कृषि उत्पादन आयुक्त ने डा0 एस0के0 तोमर, निदेशक उद्यान, उत्तर प्रदेश शासन, अतुल सिंह, संयुक्त निदेशक उद्यान, बस्ती एवं मनीष सिंह, जिला कृषि अधिकारी, बस्ती के साथ केन्द्र के प्रक्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न प्रदर्शन व प्रशिक्षण इकाइयों का निरीक्षण किया तथा केन्द्र के प्रक्षेत्र पर सेब व कीवी पौध का रोपण किया।
पशुपालन वैज्ञानिक डा0 डी0के0 श्रीवास्तव ने जनपद में केन्द्र द्वारा कराये जा रहे पशुधन प्रबन्धन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि केन्द्र द्वारा संचालित आर्या, निक्रा व क्षमता परियोजना के माध्यम से जनपद के कृषकों को बरबरी बकरी पालन व कडकनाथ मुर्गी पालन हेतु उन्नतिशील नस्लों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे वे स्वरोजगार के रूप में अपनाकर अपनी आय में बृद्धि कर सकते है।
डा0 प्रेम शंकर, वैज्ञानिक पौध सुरक्षा ने अपने अनुभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से जनपद के नवयुवक, नवयुवतियों को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर केन्द्र द्वारा मधुमक्खी बाक्श एवं मशरूम स्पान प्रदान किया जा रहा है। मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में जनपद में आशातीत बढोत्तरी हुई है। जनपद में हर्रैया ब्लाक में मशरूम हब बन गया है।
डा0 विनोद बहादुर सिंह, वैज्ञानिक जी0पी0बी0 ने अपने अनुभाग द्वारा कराये जा रहे कार्याे पर प्रकाश डाला। डा0 मनोज कुमार सिंह, वैज्ञानिक उद्यान ने उद्यान एवं वानिकी के क्षेत्र में केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्याे पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि केन्द्र पर आम, अमरूद, लीची, आंवला, बेर, बेल, कटहल, नीबू, अनार, शरीफा व सब्जी (परवल, टमटर, शिमला मिर्च, मिर्च, बैगन आदि) की विकसित प्रजातियों के पौध तैयार कर कृषकों को उपलब्ध कराये जा रहे है।
केन्द्र के वैज्ञानिक हरिओम मिश्र, शस्य वैज्ञानिक ने बौना कालानमक धान पर कराये गये शोध कार्याे की जानकारी प्रदान की। डा0 अंजली वर्मा, वैज्ञानिक गृह विज्ञान ने केन्द्र द्वारा महिलाओं के विकास एवं पोषण वाटिका पर किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।