विश्व हिन्दू महासंघ ने देवरिया शिव मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान
कावरियों की सेवा के लिये लगेगा शिविर
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती । विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा श्रावण मास के प्रथम दिन गुरूवार को बस्ती मुण्डेरवा मार्ग पर स्थित देवरिया मंदिर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के संयोजन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अखिलेश सिंह ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि जहां स्वच्छता होती है वहां ईश्वर का वास होता है। कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही कांवरिया भक्तों की शिविर लगाकर सेवा किया जायेगा।
महासंघ पदाधिकारियोें एवं स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुये अखिलेश सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है। सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है। भगवान शिव के भक्तों के लिए भी यह मास काफी महत्वपूर्ण होता है। भगवान शिव के भक्त सावन के महीने में पूरी श्रद्धा भक्ति से भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हैं और कावर यात्रा निकाली जाती है। उन्होने कहा कि मंदिरों को स्वच्छ रखें जिससे वातावरण पवित्र रहे।
देवरिया मंदिर पर चलाये गये स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से सौरभ तिवारी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, राकेश सिंह जिला संगठन मंत्री अजय मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार जिला मीडिया प्रभारी, डब्ल्यू सिंह राणा जिला मंत्री आदि ने योगदान दिया।