सीएमओ बस्ती बने डॉ. रुद्र प्रसाद मिश्र
प्रदेश में सात मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित कई चिकित्साधिकारियों का तबादला
कबीर बस्ती न्यूजः
लखनऊ: प्रदेश में सात मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित कई चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें दो सीएमओ सिर्फ दो महीने ही इस पद पर रह पाए। अब उनके स्थान पर नए लोगों को मौका दिया गया है। जबकि कई चिकित्साधिकारियों के तबादले निरस्त भी किए गए हैं।
शासन की ओर से जारी सूची में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी डॉ. नरेश अग्रवाल को सीएमओ मऊ की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक यह पद खाली चल रहा था। इसी तरह संयुक्त निदेशक कानपुर डॉ. रामकिशोर गौतम को सीएमओ शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ डॉ. गीताराम को सीएमओ इटावा, सीएमएस छिबरामऊ डॉ. राजेश कुमार तिवारी को सीएमओ हरदोई की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले 30 जून को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा डॉ. रविंद्र सिंह यादव को सीएमओ हरदोई की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे निरस्त कर दिया गया है। अब डॉ. रविंद्र सिंह यादव को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।