छात्र वंदन गुरु अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: भारत विकास परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में इंडियन पब्लिक स्कूल परिसर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के संरक्षक रिटायर्ड कर्नल केसी मिश्रा उपस्थित रहे | गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के द्वारा गुरु और शिष्य ने एक दूसरे का यथोचित अभिनंदन और समर्पण का भाव व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने आज के दिवस की प्रासंगिकता बताते हुए बताया कि मनुष्य को साधारण से विशेष बनाने का कार्य सिर्फ एक शिक्षक ही करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कर्नल के सी मिश्र ने बताया की गुरु शिष्य परंपरा भारत की पहचान है गुरु शिष्य परम्परा द्वारा ही हमारा सामाजिक उन्नयन संभव है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ0 डी0 के0 गुप्ता ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये दिवस सिर्फ एक दिन मना लेने का नही है वरन अपने दैनिक जीवन मे सम्मिलित कर लेने का है। आज के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा सद्विचार ,उत्तम कार्य ,समाज में नैतिक उत्थान , शाकाहारी व जीवन मे कभी दुर्व्यसन न आ सके इसके लिए संकल्प लिया गया । कार्यक्रम का संचालन पंकज त्रिपाठी द्वारा किया गया।। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश नाथ दूबे, विनीत गुप्ता,विनोद उपाध्याय, रत्नेश मिश्र, शिवांश त्रिपाठी, अनुराग शुक्ल सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे