12 से 19 सितंबर तक होगा विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के निर्देश पर 12 से 19 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे से विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु समाधान सप्ताह का आयोजन करने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि जनपद के सभी 33/11 के. वी. उपकेंद्र या उसके निकटतम बिलिंग केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया है कि उप केंद्र के अधीन आने वाले सभी राजस्व गांव एवं ग्राम पंचायत का टाइम टेबल बनाकर 1 सप्ताह के अंदर आच्छादित करना होगा।
उन्होंने निर्देश दिया है कि सप्ताह के दौरान बकाया विद्युत बिल संबंधी शिकायत एवं उसका भुगतान प्राप्त किया जाएगा। कनेक्शन/लोड बढ़ाने या मीटर लगाने के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रकार के विद्युत कनेक्शन संबंधी शिकायतों/समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। ट्रांसफार्मर, फीडर, लो वोल्टेज अथवा तार जैसी समस्याओं के आवेदन पर त्वरित निस्तारण किया जाएगा। विद्युत दुर्घटनाओं के दौरान जन हानि से संबंधित मुआवजा एवं उससे जुड़ी समस्याओं के नगण्य किए जाने के उद्देश्य से अधिष्ठापन सही किया जाएगा। जले, खराब, क्षतिग्रस्त मीटर बदलने के साथ-साथ नए मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा अन्य विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण की कार्यवाही की जाएगी।