Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

धर्म और जाति से ऊपर उठकर सोचना शुरू कर दे तो हर व्यक्ति रच सकता है इतिहास: सीडीओ

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। धर्म और जाति से ऊपर उठकर सोचना शुरू कर दे तो हर व्यक्ति इतिहास रच सकता है। ये दोनो बातें व्यक्तिगत हैं और समूचे जीवन को एक दायरे तक सीमित कर देती हैं। यह बातें मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश प्रजापति ने कहीं। वे मंडल मुख्यालय से संचालित मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क प्रा.लि. के 8 वें स्थापना दिवस पर रविवार को ब्लाक रोड स्थित सिमरन पैराडाइज होटल में आयोजित भव्य समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने आगे कहा पत्रकारिता धनार्जन का माध्यम नही हो सकती है। यह सच्चे अर्थों में समाजसेवा है और पत्रकारों को मिलने वाला सम्मान ही उनकी असली ताकत है। इस पेशे को जब जब धनार्जन का जरिया बनाने की कोशिश हुई पत्रकारिता में गिरावट नजर आई है। उन्होने मीडिया दस्तक से जुड़ी टीम की धारदार पत्रकारिता, कुशल संपादन और सकारात्क दिशा में किये जा रहे अनेकों प्रयासों को दूसरों के लिये प्रेरणास्रोत बताया और उनकी जमकर तारीफ की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
इससे पहले रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा. श्रेया, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, उपजा के जयंत कुमार मिश्रा तथा चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज के प्रबंधक डा. अनिल मौर्य ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। श्रेया श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को प्रेरक बना दिया। पूर्णिमा मिश्रा ने श्रीराम चन्द्र कृपालु भजमन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि डा. श्रेया ने कहा आपकी मोहब्बतों और मीडिया को हमे डा. श्रेया के रूप में एक बड़ी पहचान दी। मै आजीवन आभारी रहूंगी। समाजसेवा का दायरा बहुत बड़ा है। सिर्फ गरीबों को वस्त्र देना या खाना खिलाना ही समाजसेवा नहीं है, आप एक अच्छे नागरिक और नेक इंसान बनें ये सबसे बड़ी समाजसेवा और देशभक्ति है। उन्होने अधिकारी की पत्नी होकर मैं जिस तरह से आप लोगों के बीच सहजता से आती जाती हूं इसके पीछे आपकी मोहब्बतें एक बड़ी वजह है। उन्होने मीडिया दस्तक की पत्रकारिता और पूरी टीम का उत्साहवर्धन करते हुये कहा आशा है इसी तरह पूरी टीम जन सरोकारों की पत्रकारिता करते हुये लोगों को न्याय दिलाने के लिये समाज का मार्गदर्शन करने के साथ साथ अधिकारियों को आइना दिखाती रहेगी।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कहा मीडिया दस्तक जिन रास्तों पर चल रहा है वह बड़ा ही चुनौतीपूर्ण है। बिरले माध्यम हैं जो पत्रकारिता के आदर्शों को कायम रख पाये हैं।
अशोक श्रीवास्तव ने सभी अतथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करने के बाद उन्हे अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र व स्मृति देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को डा. अनिल कुमार मौर्य, अवधेश त्रिपाठी, जयंत कुमार मिश्रा, कौशल किशोर श्रीवास्तव, पूर्व विधायक अंबिका सिंह, प्रेमशंकर द्विवेदी, संध्या दीक्षित, अर्चना श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, रंजीत श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, आनंद राजपाल, राजुकमार पाण्डेय, अपराजिता सिन्हा, महेन्द्र तिवारी अंकुर वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।
सम्मानित हुई संस्थायें
इस अवसर पर ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन, चित्रांश क्लब, सोशल क्लब तथा बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संस्थापकों तथा मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम, कंपोजिट विद्यालय परसा जागीर, पूर्व मा. विद्यालय चंगेरवा यादव पुरवा के प्रधानाध्यापकों व उनकी पूरी टीम, बीडी ग्लोबल एकेडमी एक्सड़ा बस्ती के प्रबंधक श्यामलाल चौधरी, होटर सिमरन पैराडाइज के मालिक को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों वे मीडिया दस्तक के डायरेक्टर ने सम्मानित किया। सभी से आशा व्यक्त की गई कि सम्बन्धित क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान जारी रखेंगे।
पत्रकारों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में दिनेश कुमार पाण्डेय, अनुराग श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, अनूप बरनवाल, बीपी लहरी, मुन्ना जायसवाल, अनिल कुमार श्रीवास्तव, जीशान हैदर रिजवी, प्रभाकर चौरसिया, राजेश कुमार साहू, आदित्य गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय, जेपी उपाध्याय के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में डा. अजीत श्रीवास्तव, डा. वीके वर्मा, पूर्णिमा मिश्रा, श्रेया श्रीवास्तव, प्रदीप यादव आदि को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के हाथों इन्हे प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान किया गया। अंत में मीडिया दस्तक के डायरेक्टर अशोक श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।