Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

नोडल अधिकारी ने किया सल्टौआ गोपालपुर के शिवपुर में शांति प्रेरणा लघु उद्योग, पुष्टाहार निर्माण इकाई का निरीक्षण

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, आई.ए.एस. एवं जिले की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने सल्टौआ गोपालपुर के शिवपुर में शांति प्रेरणा लघु उद्योग, पुष्टाहार निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह कि लगभग 20 सदस्यों से भेंट किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। पुष्टाहार निर्माण इकाई में लगभग 300 महिला समूह का लगभग 90 लाख रुपए का अंशदान है। इस औद्योगिक इकाई द्वारा 3 से 6 वर्ष आयु के छोटे बच्चों, गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा किशोरियों के लिए अलग-अलग प्रकार के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इसे विभिन्न ब्लॉकों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आपूर्ति किया जाएगा।
महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष सुमन देवी ने निदेशक को बताया कि औद्योगिक इकाई द्वारा आटा, बेसन, बर्फी, दलिया, मूंगदाल, खिचड़ी, आदि सामग्री तैयार की जा रही है। निदेशक ने स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया, जहां सभी प्रकार के उत्पाद विधिवत पैक करके रखे गए हैं। अध्यक्ष ने बताया कि इस इकाई की क्षमता 5 मीट्रिक टन की है परंतु वर्तमान में 2 मीट्रिक टन उत्पाद तैयार किया जा रहा है। उक्त सामानों का आंगनबाड़ी केंद्रों पर आपूर्ति किए जाने के बाद महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग से इसका भुगतान प्राप्त होगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी जी. के. झा, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, बीडीओ सुशील पांडे, महिला स्वयं सहायता समूह की सचिव संगम, कोषाध्यक्ष गीता देवी, एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।