Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मछलियां नदियों में बढ़ रहे जलीय प्रदूषण की रोकथाम में होती हैं सहायक: डॉ0 संजय निषाद

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने अमहट घाट कुआनो नदी पर रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत नदियों में लुप्त हो रही प्रजातियों रोहू, कतला, नैनी के संरक्षण हेतु 01 लाख मत्स्य अंगुलिकाओ का संचय किया।
उन्होंने इसका लाभ बताते हुए कहा कि मछलियां नदियों में बढ़ रहे जलीय प्रदूषण की रोकथाम में सहायक होती हैं । नदियों में कई मछलियों की प्रजाति रोहू, कतला,नैन कम/लुप्त हो रही हैं, उनका संरक्षण कर मत्स्य संपदा को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य नदियों की नीलामी कर राजस्व बढ़ाना है, मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को नदियों को ठेके पर देकर उनकी आय में बढ़ोतरी होना तथा सदस्यों को रोजगार भी उपलब्ध कराना है। मछुआ समुदाय को मत्स्य आखेट कर रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं तथा आम जनता को उत्तम कोर्ट के प्रोटीन युक्त आहार की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर उपनिदेशक बस्ती मंडल बस्ती बृजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार वर्मा, अवर अभियंता नीरज कुमार श्रीवास्तव, मत्स्य विकास अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा तथा मछुआरे हनीफ अहमद विश्वनाथ साहनी मत्स्य प्रजनन केंद्र उपस्थित रहे।