याद किये गये बापू-शास्त्री, सम्मानित हुईं विभतियां
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। बापू-शास्त्री जयंती के अवसर पर इन्दिरा चैरिटेबल सोसाइटी कप्तानगंज में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार पाण्डेय (पूर्व निजी सचिव सांसद राज्यसभा नई दिल्ली) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब बस्ती के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय रहे। सोसाइटी के कार्यकारी चेयरमैन अजय पाण्डेय ने कहा कि देश को आजाद कराने और नव निर्माण में बापू-शास्त्री की अग्रणी भूमिका रही है। हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।
मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण कर महात्मा गांधीजी के चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर गांधीजी के जीवन चरित्र पर विधिवत चर्चा की गई। मुख्य अतिथि विनोद उपाध्याय द्वारा देशभक्ति की रचना एवं ‘बस्ती की गाथा’ से सब का मन मोह लिया।
इस मौके पर प्रमोद ओझा ने कानपुर के भीषण हादसे को देखते हुए दुःख व्यक्त किया। साथ ही नेशनल हाईवे पर त्वरित मदद के लिए एक नेशनल हाईवे एंबुलेंस की बात कही। इस मौके पर इन्दिरा चैरिटेबल सोसाइटी के फाउंडर अजय कुमार पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह,डायरी व पेन देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजेश कुमार पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव, बशिष्ठ पाण्डेय, राजेन्द्र उपाध्याय, अरुण कुमार व कुलदीप तिवारी, अजय प्रजापति, दीपेन्द्र गुप्ता, कुलदीप तिवारी, डा. डी.के. विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।