ग्रीन वैली एकेडमी में स्कूली बच्चों में प्रकृति से जुड़ी चित्रकारी की कराई गयी प्रतियोगिता
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। मिश्रौलिया स्थित ग्रीन वैली एकेडमी में मानव विकास एवं सशक्तिकरण समिति एवं ‘क्वायस’ की ओर से स्कूली बच्चों में प्रकृति से जुड़ी चित्रकारी की प्रतियोगिता कराई गयी। इस प्रतियोगिता में 7 वीं के अभिनव चौधरी का प्रदर्शन सबसे उच्चकोटि का था। निर्णायक मण्डल ने इसे पहला स्थान दिया, वहीं 7 वीं की आस्था मौर्या दूसरे और 8 वीं की सुधा यादव तीसरे स्थान पर रही।
सभी को संस्था की ओर से सम्मानित व पुरस्कृत किया गया है। इसके साथ ही रौनक, निशा यादव, फिजा खातून सहित 3 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। प्रबंधक डा. अजीत सिंह व प्रधानाचार्य संध्या सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा प्रतियोगितायें जीवन में गुणात्मक सुधार लाती हैं। इसलिये समय समय पर प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। उन्होने सफल प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये कहा कि आपको जिस हुनर के नाते सम्मानित किया उसे आगे चलकर बड़े पैमाने पर दिखाना होगा, अभ्यास से अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है।
मानव विकास एवं सशक्तिकरण समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिह एवं सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने कहा संस्था बच्चों में प्रतिस्पर्धा विकसित करने के उद्देश्य से ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित करती है। समय समय पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित कर उन्हे बड़े प्लेटफार्म पर जाने का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होने ग्रीन वैली एकेडमी के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, जया शुक्ला, नेहा सहित अन्य सहयोगी अध्यापक अध्यापिकाओं की सराहना की और कहा बच्चों में रचनात्मक प्रतिभा विकसित हो इसके लिये किये जाने वाले प्रयासों में संस्था विद्यालय के साथ खड़ी रहेगी।