Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

किसान दिवस में भाकियू पदाधिकारियोें ने उठाये मुद्दे, डीएम की अनुपस्थिति पर खड़े किये सवाल

पूर्व में लिये गये निर्णयों का मांगा हिसाब

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । बुधवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित किसान दिवस के दौरान बैठक में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर भारतीय किसान पदाधिकारियों और अध्यक्ष हृदयराम वर्मा ने विरोध जताया। कहा कि पिछली बैठक में भी डीएम उपस्थित नहीं थी, किसान अपनी समस्याओं की जानकारी किसे दे। बाद में एडीएम, एसडीएम और डीडीओ एवं अन्य अधिकारियों की पहल पर बैठक शुरू हुई। किसानों ने रूधौली, वाल्टरगंज चीनी मिलांे पर किसानों के बकाये का मुद्दा उठाया। कहा कि वाल्टरगंज चीनी मिल को शुरू कराने के साथ ही किसानों, श्रमिकों का वर्षो से बकाया भुगतान कराया जाय। किसानों ने कहा कि बैठकों में पूर्व में जो मामले आये थे उसका निस्तारण क्यों नहीं हुआ। इस पर अधिकारी चुप्पी साध गये। बाद में जिला गन्ना अधिकारी और रूधौली चीनी मिल के जीएम ने बताया कि दीपावली से पहले दो दिन का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करा दिया जायेगा।
किसान दिवस में भाकियू प्रदेश सचिव दीवान चन्द पटेल, डा. आर.पी. चौधरी, राम मनोहर चौधरी, जयराम वर्मा, राम कृष्ण चौधरी, रामचन्दर सिंह, चौधरी कन्हैया किसान आदि ने किसानों से जुड़े हुये मुद्दे अधिकारियों के समक्ष उठाये। कहा कि  जब बैठकों में लिये गये निर्णयों का पालन ही नहीं होता तो पहले बैठक की गरिमा बनायी जाय। जो निर्णय लिये जाते हैं उसका पालन सुनिश्चित कराया जाय। किसान दिवस में विनोद चौधरी, श्याम नरायन सिंह, राम उग्रह चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, रामनयन किसान, राम नरेश, शिव सागर, जटाशंकर पाण्डेय आदि शामिल रहे।