भाटापारा में कैसे और कब मनेगा दशहरा पर्व
भाटापारा। नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा सोमवार को दशहरा पर्व मनाने का निर्णय लिया गया है। कुछ जगहों पर दशहरा रविवार को भी मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी पर एहतियात बरतते हुए इस बार सीमित लोगों के दायरे में ही रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। रावण भाटा मैदान में माइक, टेंट, कुर्सी भी नहीं लगेगी,किसी भी प्रकार की आतिशबाजी नहीं होगी,रावण केवल 10 फीट का होगा। शाम 6 बजे राम लक्ष्मण के पहुँने के पश्चात रावण दहन के कार्यक्रम को शांति और सौहार्द के साथ पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिकारी- कर्मचारी, पार्षद, एल्डरमैन,
विधायक अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा रामलीला मंच के सीमित कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।