बीआरसी में तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला शुरू
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। ब्लॉक संसाधन केन्द्र हर्रैया के सभागार में शुक्रवार को तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। कार्यशाला में विकास क्षेत्र हर्रैया के सभी 11 न्याय पंचायतों के 134 प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों के प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक या शिक्षामित्र शामिल हुए।
इसके पहले टीएलएम कार्यशाला का शुभारम्भ द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा ने कहा कि हमारे केंद्र बिंदु विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे होते है, इसलिए हमें उनकी रुचि के अनुसार पढ़ाना चाहिए। छोटे बच्चों के लिए लंबा चौड़ा व्याख्यान उतना उपयोगी नही होता, इसकी अपेक्षा टीएलएम का प्रयोग करके उन्हें बहुत आसानी से पढ़ाया जा सकता है। टीएलएम कार्यशाला के सन्दर्भदाता दुखहरण शुक्ल, डॉ योगेश सिंह, रवीश कुमार मिश्र, अखिलेश सिंह, अमरचन्द वर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, विवेक कुमार, महेंद्र कुमार, हरी सिंह, शोभाराम वर्मा के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने आकार कार्ड, भाषा कार्ड, कविता पोस्टर, लेवलिंग कार्ड, फ्लैश कार्ड आदि का निर्माण किया। कार्यशाला के सकुशल संचालन में कार्यालय के राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, ऋषि सिंह, राजेश कुमार, दिवाकर विक्रम सिंह, संजय श्रीवास्तव, राकेश कुमार, जमुना प्रसाद आदि ने अपना योगदान दिया।
इस दौरान नरेन्द्र पाण्डेय, विवेक कान्त पाण्डेय, आनन्द सिंह, मानिक राम वर्मा, राम नरेन्द्र, शिव प्रकाश पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, प्रेम सागर, अर्जुन प्रसाद, विजय प्रकाश, जय शंकर प्रसाद, जयचन्द, बलिराम, रामेश्वर, अमित मिश्र, पवन वर्मा, विश्वजीत गुप्ता, राजकुमार सिंह, अरुण दूबे, शिव त्रिपाठी, शशांक दूबे, उपेन्द्र त्रिपाठी, राजीव शुक्ल, मनमोहन, महेश, करुणेश, आदित्य, आकाश प्रताप, कृष्ण कुमार, मेराज अहमद, दीपक, नीलम सिंह, मंजूरानी, रीमा, नीतू, सुरभि पटेल, जया सिंह, स्वर्णिमा सिंह, सोनिया, द्रोणिका मिश्रा, पूजा सिंह, निधि सिंह, श्रेया, ज्योति सिंह, पम्मी सिंह आदि उपस्थित रहे।