Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सांसद ने किया खेल महाकुंभ तैयारियों का निरीक्षण

रामनगर में बैठक कर किया तैयारियों की समीक्षा

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । सांसद खेल महाकुंभ 2022 की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने रामनगर विकास खण्ड क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज भानपुर स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया। यह जानकारी देते हुये रामनगर खेल महाकुंभ के प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि उन्होने 21 नवम्बर से चल रहे रजिस्ट्रेशन की समीक्षा किया। सांसद श्री हरीश द्विवेदी ने कहा  कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की प्रेरणा से बस्ती जनपद में  सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में 18 से 28 दिसम्बर के बीच में कराया जाएगा।  इसके पूर्व सभी ब्लॉकों में 10 से 16 दिसंबर के बीच खेल महाकुंभ के कार्यक्रम होने है । सभी ब्लॉकों से विजई टीम बस्ती के अमर शहीद सत्य मानसिंह स्टेडियम में 18 से 28 दिसम्बर के बीच प्रतिभाग करेंगी ।
निरीक्षण और तैयारी बैठक के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि ग्रामीण अंचलों की प्रतिभा को एक मंच दिन देने का काम किया जाय।  प्रत्येक प्रतिभागी इस खेल महाकुंभ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
किसान इंटर कॉलेज के मैदान में रामनगर ब्लॉक में सांसद खेल महाकुंभ को सफल बनाने के लिए समिति के साथ बैठक में आयोजन को भव्य रूप दिए जाने के लिए योजना बनाई गई। रामनगर के ब्लाक प्रमुख  यशकांत सिंह  ने कहा हम सभी इस खेल महाकुंभ में पूरी तैयारी के साथ ग्रामीण अंचलों तक जा रहे हैं जिससे सभी खिलाड़ियों तक हम पहुंच सके । रामनगर के संयोजक अनूप शुक्ला ने कहा कि उनकी कमेटी प्रतिदिन सभी विद्यालयों में जाकर संपर्क कर रही है जिससे कोई भी प्रतिभागी इस खेल महाकुंभ से वंचित न रह जाये ।
तैयारी बैठक में  खंड विकास अधिकारी योगेंद्र राम त्रिपाठी,  खंड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह , युवा खेल अधिकारी अभिषेक चौबे,  नगर पंचायत भानपुर की अधिशासी अभियंता श्रीमती रिचा सिंह, विजय कुमार चौधरी, जूनियर इंजीनियर सौम्या सिंह, खेल प्रशिक्षक रमेश चंद्र गुप्ता, प्रशांत सिंह, आकाश श्रीवास्तव, सुनील त्रिपाठी, जय राम चौधरी, जिला जीत चौधरी, दिनेश, अभिनय सिंह, मुकेश त्रिपाठी, महावीर पाण्डेय, बृजेश मिश्रा, राजू चौधरी, राजकुमार चौधरी ‘ओम’, हरि चौधरी आदि शामिल रहे।