Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से विश्व एड्स दिवस पर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से जिला अस्पताल में एआरटी सेंटर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने हस्ताक्षर कर एड्स को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी डा. आलोक वर्मा ने कहा जागरूकता से एड्स को हराया जा सकता है। इसके लिये सामूहिक प्रयासों की जरूरत है।
आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा जिस तरह क्षयरोग, पोलियो, चेचक को एकजुटता, सामूहिक प्रयास और जागरूकता से हराया गया है उसी तरह एड्स भी खत्म किया जा सकता है। डा. प्रमोद चौधरी ने हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिये सभी वरिष्ठ चिकित्सकों तथा फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाध्यक्ष प्रतीक भाटिया ने कहा फाउण्डेशन की ओर से शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा और जागरूकता के क्षेत्र में तमाम कार्य किये जा रहे हैं।
यही कारण है कि फाउण्डेशन की अपनी एक अलग पहचान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर आयुष चिकित्साधिकारी डा. वीके वर्मा, डा. विवेक गौरव सचान, डा. रामजी सोनी, डा. आरके त्रिपाठी, अपूर्व शुक्ल, मुनरूद्दीन, नवीन पाण्डेय, रणविजय सिंह, उमंग शुक्ला, राहुल श्रीवास्तव, केयर कोआर्डिनेटर सुयश श्रीवास्तव, श्रवण कुमार पाण्डेय, आलोक कुमार लाल, ज्योत्सना गुप्ता, अर्चना श्रीवास्तव, श्रीनाथ मणि पाण्डेय, कमल मिश्रा, सीमा गुप्ता आदि का सहयोग रहा।