Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

परिस्थितियां चाहे जैसी हों पार्टी ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नही किया: वीरेन्द्र प्रताप

कांग्रेस सेवादल की बैठक में हुई मुद्दों पर चर्चा

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । कांग्रेस सेवादल की बैठक पार्टी दफ्तर पर जिला मुख्य संगठक देवी प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय मौजूद रहे। उन्होने कहा सेवादल कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। जो पदाधिकारी कुछ वर्षों तक सेवादल में अपने दायित्वों का निर्वहन कर लेते हैं वे खाटी कांग्रेसी हो जाते हैं। उन्होने यह भी कहा अन्य राजनीतिक दलों की तरह कांग्रेस कोई प्रतिष्ठान या प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी नही है। पूरी पार्टी लोकतांत्रिक बुनियाद पर खड़ी है। परिस्थितियां चाहे जैसी हों पार्टी ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नही किया।
इस अवसर पर सेवादल का सांगठनिक विस्तार करते हुये जिला मुख्य संगठक देवी प्रसाद पाण्डेय ने नामित पदाधिकारियों का स्वागत किया। शिवनरायन पाण्डेय एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरूण पाण्डेय उपाध्यक्ष, दीपक पाण्डेय उपाध्यक्ष, सुनील कुमार पाण्डेय कोषाध्यक्ष, श्रीमती मीरा सिंह महिला विंग की जिला संगठक, डा. चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी जिला ध्वज वंदन प्रभारी, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, शम्भू चौहान, अजीत कुमार पाण्डेय, पवन शर्मा, राकेश पाठक, डा. दीपक कुमार, उदयराम यादव महासचिव नामित किये गये। इसी कड़ी में शिवप्रसाद पाण्डेय, शत्रुघ्न शुक्ल, अमरजीत सिंह सहित 19 सचिव नामित किये गये।
बैठक में प्रेमशंकर द्विवेदी, नर्वदेश्वर शुक्ल, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रामगोपाल सिंह, डा. मानिकराम मिश्रा, रामभवन शुक्ल, राणा प्रताप सिंह, घनश्याम शुक्ल, बृजेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय, धीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय, मुकुल प्रताप नारायण पाण्डेय, प्रमोद द्विवेदी, शीतला शुक्ल, अवधेश सिंह, मंजू पाण्डेय, रामबचन भारती, रफीक खां, शालू देवी, सुरेन्द्र मिश्रा, कमरूलहुदा, गुड्डू सोनकर, संजीत यादव, वासदेव सिंह, अमरजीत सिंह, रामबली तिवारी, राजेश पाण्डेय, जगदीश मिश्रा, अमरेन्द्र प्रताप एडवोकेट, शौकत अली नन्हू, शिवाकांत त्रिपाठी, गौरीशंकर कनौजिया, रामधीरज चौधरी, हरिश्चन्द्र वर्मा, परमात्मा प्रसाद जायसवाल, घनश्याम पाण्डेय, राजेन्द्र वर्मा, उत्तम कुमार आदि मौजूद रहे।