Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

गोशालाओं कों सुव्यवस्थित ढंग से संचालित ना करने पर नाराजगी

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती :  गोशालाओं कों सुव्यवस्थित ढंग से संचालित ना करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 10 बीडीओ का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने बनकटी, रूधौली, सदर, दुबौलिया, सॉउघाट, हर्रैया सहित 10 ब्लाको में 25 प्रतिशत से कम गोवंश संरक्षित पाये जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि छुट्टा पशु घूम रहे है, फसल का नुकसान कर रहे है तथा आये दिन दुर्घटनाओं के कारण भी बन रहे है।
समीक्षा में उन्होने पाया कि कुल 12 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 08 हजार पशु गोशाला में संरिक्षत किए गये है। सुपुर्दगी में देने का लक्ष्य भी अधूरा है। रमनातौफीर, कोयलपुरा, कठौतियासौदी, सिरौता वृहद गोआश्रय स्थल में क्षमता के अनुरूप जानवर नही रखें गये है। कई अस्थायी गोआश्रय स्थलों में 25 से कम पशु संरक्षित किए गये है। इस कार्य में रूचि ना लेने पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को भी कार्यवाही की चेतावनी दिया है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी पशु चिकित्साधिकारियों को नोडल नामित करते हुए गोआश्रय स्थलों का सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित कराये।
बैठक का संचालन पशुचिकित्साधिकारी डा. अश्वनी तिवारी ने किया। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसीएनआरएलएम रामदुलार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, नोडल अधिकारी, बीडीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।