विश्व हिन्दी दिवस पर डीएम, सीडीओ को राष्ट्रीय सेवा शिखर सम्मान
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। मंगलवार को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर शव्द सुमन द्वारा वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ के संयोजन में साहित्यकारों के प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये राष्ट्रीय सेवा शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया।
कवि डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने इस अवसर पर कहा कि साहित्यकार समाज के प्रति प्रत्येक युग में संवेदनशील रहा है और तत्कालीन सत्ता प्रतिष्ठानों ने उन्हें समादर दिया। कहा कि प्रशासनिक सेवा का क्षेत्र वृहद है और इस सेवा में किसी अधिकारी का संवेदनशील होना उसे महत्वपूर्ण बना देता है। डा. जगमग ने इस अवसर पर अपनी रचनाओं के माध्यम से समयगत सन्दर्भों को स्वर दिया।
इस अवसर पर साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ डा. वी.के. वर्मा, डा. अफजल हुसेन अफजल, वी.के. मिश्र, के.के. उपाध्याय, राघवेन्द्र शुक्ल, श्याम प्रकाश शर्मा, पं. चन्द्रबली मिश्र आदि उपस्थित रहे।