अस्पतालों में यूनिसेफ ने स्थापित किया हैंडवाशिंग स्टेशन
जल स्वच्छता, संक्रमण से बचाव का दे रहे हैं प्रशिक्षण
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के दिशा निर्देश के अनुरूप स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों पर संक्रमण से बचाव के लिए यूनिसेफ के जल एवं स्वच्छता (वॉश) इकाई द्वारा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उन्नत हैंडवाशिंग स्टेशन स्थापित कराया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुये यूनिसेफ के राज्य सलाहकार सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला अस्पताल एवं महिला चिकित्सालय में हैंडवाशिंग स्टेशन स्थापित किये जा चुके हैं। फील्ड सुपरवाजर जय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र और चिकित्सालयों में जल एवं स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही निरन्तरता बनी रहे इस दिशा में यूनीसेफ लगातार सहयोग करेगा। बताया कि हैंडवाशिंग स्टेशन स्थापित करने के साथ ही चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, नर्सों को उसके उपयोग के प्रक्रिया के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।