करीब 80 प्रतिशत मतदान मरवाही उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, शाम 5 बजे के बाद तक होता रहा मतदान
मरवाही उप चुनाव। मरवाही चुनाव की वोटिंग आज शाम 5:00 बजे खत्म हो गई।मतदान के प्रतिशत की बात करें तो कमोबेस पिछले चुनाव के आस- पास ही मतदान प्रतिशत रहा। अब सब की नजर परिणाम के इंतजार में है। जोगी परिवार के चुनाव ना लड़ने से कांग्रेसी- भाजपा में सीधी टक्कर देखी जा रही है। स्वर्गीय अजीत जोगी के अपमान को लेकर न्याय मांगने निकली उनकी धर्मपत्नी रेणु जोगी एवं उनके पुत्र अमित जोगी को जनता कितना न्याय देती है। यह तो अब 10 तारीख के ही पता चलेगा। JCCJ में फूट का असर भी इस चुनाव में कितना दिखता है, यह भी समय बताएगा। क्षेत्र में जोगी परिवार के प्रभाव का असर तो काफी देखने में नजर आया है। अगर वह वोट में तब्दील होता है तो कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।हालांकि जोगी कांग्रेस का एक बड़ा घड़ा कांग्रेस की तरफ भी अपनी विचार धारा का हवाला दे कर जा सकता है।