Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

7 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 13 सेः भूमि पूजन में उमड़े श्रद्धालु

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। सोमवार को अमहट स्थित शिवमंदिर परिसर में विधि विधान से 7 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान हेतु भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
यह जानकारी देते हुये आयोजक राजेश मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि पर कुआनों नदी के तट पर अमहट शिवमन्दिर परिसर में सनातन धर्म चेतना चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में  आगामी 13 फरवरी से 19 फरवरी तक होने वाले सप्तदिवसीय श्री शिव महापुराण कथा एवं आदिविश्वेश्वर महादेव का सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक आयोजन के लिए आयोजन समिति से जुड़े श्रद्धालुओं के साथ भूमि पूजन  करके आयोजन की सफलता के लिए आदि विश्वेश्वर महादेव से प्रार्थना किया गया।
अमहट शिव मन्दिर परिसर में आचार्य बालमुकुन्द शुक्ल ने विधि विधान से वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ पूजन सम्पन्न कराया। आयोजन समिति के मुख्य व्यवस्थापक एवं सहयोगियों के साथ आयोजन पर चर्चा करते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश मिश्र ने बताया कि आगामी महाशिवरात्रि पर समस्त रोग, दोष व ग्रह शान्ति के उन्मूलन के लिए रुद्राभिषेक में सहभागिता करने के लिए आम जनमानस में प्रचार प्रसार ेहेतु जन सम्पर्क किया जायेगा।
भूमि पूजन में राहुल मिश्र, आशीष मिश्र, महेन्द्र सिंह, राम प्रकाश गौतम, जगदम्बिका पाण्डेय, अपूर्व शुक्ल, डा0 नवीन सिंह, सिद्धेष कुमार, अरुण भारती, राजेश चित्रगुप्त, एल के पाण्डेय, अनूप मिश्र, लक्ष्मी गुप्ता, अभय कुमार, अजय श्रीवास्तव, प्रमोद पाण्डेय, राम भवन मौर्या, अमित शुक्ल, नीरज मिश्र के साथ ही अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।