कोरम मात्र बनकर रह गया कोतवाली पुलिस का सत्येन्द्र होटल मे छापेमारी अभियान, उठे कई सवाल
पुलिस के भेदी ने होटल मालिक को किया आगाह, फरार होने मे सफल रहे कई जोडे
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय रोड पर स्थित सत्येन्द्र होटल मे कुछ बालिकाओें की मौजूदगी के गोपनीय सूचना पर छापेमारी करने पहुंची कोतवाली पुलिस एक महिला के सिवा कुछ हाथ नही लगा। यहां कहावत है कि घर कै भेदी लंका ढावै, पुलिस के किसी भेदी ने ही होटल मालिक को पुलिस की छापेमारी होने सूचना पहले ही दे दिया। होटल मालिक ने बिना समय गंवांये सभी कथित बालिकाओं और उनके प्रेमियों को पीछे के रास्ते से बाहर निकाल दिया। पुलिस की यह छापेमारी मात्र कोरम बनकर रह गया। होटल के प्रवेश स्थान पर लगा मुख्य सीसी कैमरा काम नही कर रहा है। यदि काम करेगा तो आने जाने वाले लोगों के चेहरों को कैमरा कैद कर लेगा। खैर इससे पुलिस प्रशासन का क्या लेना-देना है।
पुलिस की नौटंकी वाली छापेमारी मे होटल सत्येन्द्र मे न रिकार्ड दुरूस्त मिला और न ही सीसीटीवी फुटेज। यहां तो पुलिस विभाग के दरियादिली पर अनैतिक कार्यों को लेकर यह होटल हमेशा चर्चा मे रहा। वैसे तो अपनी पुलिस नमक हराम कैसे हो सकती ह कुछ तो फर्ज निभाना ही पडेगा।
पुलिस को सूचना करीब 12 बजे मिला। लेकिन गढते और मथते पुलिस करीब एक घण्टे की देरी से पहुंची। तब तक होटल मालिक ने मामले का गुब्बारा ही फोड दिया। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ के निर्देश पर छापेमारी टीम मे शहर कोतवाल शशांक शेखर राय, इंस्पेक्टर महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय, चौकी इंचार्ज कम्पनी बाग दुर्विजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
आस पास के सूत्रों की माने तो होटल सत्येन्द्र के पिछले रास्ते से कई लडकियां और लडके बदहवाशे से निकल कर पक्के जाने वाले गली से भागते हुए निकले हैं। काश यदि पुलिस समय से पहुंची होती तो खबर कुछ और ही बनती।
इस सम्बन्ध मे शहर कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि होटल सत्येन्द्र मे छापीमारी की गयी। जहां से ऐसी कोई आपत्तिजनक चीजें सामने नही आयी है। रिकार्ड वगैरह सब ठीक है। हां प्रवेश के स्थान पर लगा हुआ सीसी कैमरा कुछ दिनों से खराब है।