Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

उत्कृष्ट कार्य करायें जाने पर पुरस्कृत हुए ग्राम प्रधान व सचिव

ग्राम प्रधान सचिवगण का प्रशिक्षण सम्पन्न

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती : यूनिसेफ के सहयोग से जनपद बस्ती के आकांक्षी विकासखंड विक्रमजोत हर्रैया, कुदरहा, साऊँघाट, रुधौली व बस्ती सदर के ग्राम प्रधान व सचिवगण का प्रशिक्षण विकास भवन सभाकक्ष में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होने ग्राम प्रधानों से दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लिया और ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करायें जाने पर पुरस्कृत होने के लिए ग्राम प्रधान व सचिव को शुभकामनाएं दी।
प्रशिक्षण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि उक्त आकांक्षी विकास खण्डों के ग्राम प्रधान व सचिवगण का प्रशिक्षण 21 फरवरी से प्रारम्भ होंकर आज सम्पन्न हो रहा है। प्रशिक्षण में कुल 333 ग्राम प्रधान, सचिव सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सीडीपीओ और कंसलटिंग इंजिनियर्स का प्रशिक्षण कराया गया। यूनिसेफ के कमलेश पांडेय, शशि उप्रेती तथा पंचायत राज विभाग के राजा शेर सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विद्यालयों के कायाकल्प, आंगनबाड़ी कायाकल्प एवं आंगनवाड़ी भवन निर्माण सहित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, ओडीएफ प्लस के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी/खंड विकास अधिकारी कुदरहा आशुतोष तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति, खंड विकास अधिकारी रुधौली, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजाशेर सिंह, एडीओ पंचायत सहित प्रधानगण व ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।