सांसद ने किया बस्ती महोत्सव मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने की अपील
3 से 5 मार्च तक चलेगा बस्ती महोत्सव
कबीर बस्ती न्यूज।
बस्ती : सांसद हरीश द्विवेदी ने लोगों से अपील किया है कि आगामी 3, 4 एवं 5 मार्च को बस्ती क्लब में आयोजित बस्ती महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रत्येक दिन कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेंगी। महोत्सव में पारम्परिक एवं आधुनिक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि बस्ती महोत्सव में अधिक से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं, स्थानीय कलाकरों एंव कवियों को प्रतिभाग करने का अवसर दिया गया है। इस अवसर पर मनवर पत्रिका का प्रकाशन भी किया जायेंगा। उन्होने बताया कि 3 मार्च को सायं 06 बजे बस्ती महोत्सव का उद्घाटन बस्ती क्लब में सांसद हरीश द्विवेदी, सांसद गोरखपुर रविकिशन तथा आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा किया जायेंगा। इसके पूर्व सायं 4 बजे से अमहट घाट पर दीपदान एवं कुआनों आरती आयोजित की जायेंगी। रात 08 बजे फूलों की होली, मयूरनृत्य, 09 बजे अवध क्षेत्र का फरूआही नृत्य तथा रात 09 बजे से बालीवुड नाइट में गोपाल तिवारी की प्रस्तुति होगी।
उन्होने बताया कि 04 मार्च को सायं 4 बजे से कवि सम्मेलन, 05 बचे से सूफी नाइट, 6.30 बजे से कत्थक नृत्य, 7 बजे से रामायण बैले, 8.30 बजे से भोजपुरी नाइट में रितेश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुति दी जायेंगी। उन्होने बताया कि 05 मार्च को 4 बजे से भजन संध्या, 05 बजे से लोकगायन, 6 बजे से गंगा अवतरण, 7.30 बजे से कामेडी नाइट कलाकार राजन श्रीवास्तव तथा 08.30 बजे से श्रीमती मालिनी अवस्थी का लोकगायन कार्यक्रम होंगा। दिन में तीनो दिन विभागीय गोष्ठी एंव स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेंगा।
बैठक का संचालन एडीएम कमलेश चंद्र ने किया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सांसद हरीश द्विवेदी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्रनाथ तिवारी, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम, फूलचंद श्रीवास्तव, गुलाब चंद सोनकर, हरीश सिंह, ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, केके सिंह, जटाशंकर शुक्ल, दिशा समिति के सदस्य जगदीश शुक्ला, सत्येंद्रनाथ मतवाला, दुष्यंत विक्रम सिंह, राम कृष्ण लाल जगमग, अर्जुन उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य विद्यामणि सिंह तथा गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।