Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

टायर फटने से कार दुर्घटनाग्रस्त: चालक समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

कबीर बस्ती न्यूज।

हापुड़:  बाबूगढ़ थानाक्षेत्र के एनएच-09 स्थित गांव रसूलपुर फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह करीब सवा चार बजे टायर फटने से कार कैंटर में घुस गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य कैंटर ने भी कार में टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार मुरादाबाद के हरथला निवासी मोहित दिवाकर (24), उनकी पत्नी नीतू (23) और छह वर्षीय बेटी सान्वी, दिल्ली निवासी चालक पुष्पम की मौत हो गई। दो वर्षीय दूसरी बेटी कायरा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने कार की बॉडी को गैस कटर से काटकर चारों शवों को बाहर निकाला।

सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के हरथला सोनकपुर निवासी मोहित पत्नी नीतू, पुत्री सान्वी व कायरा के साथ बी-1/11, गली नंबर-5, राजापुरी, उत्तम नगर, दिल्ली-59 स्थित किराये के मकान में रहते थे। मोहित इलेक्ट्रीशियन थे और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करते थे। 25 फरवरी को मोहित की बहन रिया की शादी हुई थी। 28 फरवरी को उसके गौने की रस्म पूरी करने के लिए मोहित अपने दोस्त बी-1/11, गली नंबर-5, राजापुरी, उत्तम नगर, दिल्ली-59 निवासी पुष्पम की कार से परिवार के साथ मुरादाबाद आए थे।  बुधवार सुबह वह दिल्ली लौट रहे थे। हाईवे-09 पर सुबह टायर फटने के कारण खराब खड़े आलू से भरे कैंटर में पीछे से कार घुस गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य कैंटर ने भी कार में टक्कर मार दी। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार में चारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो वर्षीय बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने कार की बॉडी को गैस कटर के माध्यम से शवों को बाहर निकाला और घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना  प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि कार से शवों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। इसके बाद शिनाख्त करने में भी काफी दिक्कत हुई। मामले में मृतक मोहित के पिता प्रेमपाल ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घायल बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।