ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
कबीर बस्ती न्यूज।
बस्ती । रामनगर ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी राजन चौधरी को वाल्टरगंज पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। डीएम के आदेश पर उसके खिलाफ तत्कालीन एडीओ पंचायत ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि राजन चौधरी ने पूर्व में सल्टौआ ब्लाक में ग्राम पंचायत पोखरभिटवा में तैनाती के बिना काम कराए सरकारी धन का भुगतान करा लिया था।
इसकी शिकायत गांव के अजीत प्रताप सिंह ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर जिला स्तरीय संयुक्त टीम ने जांच की थी, जिसमें आरोपों की पुष्टि करते हुए जांच आख्या डीएम को सौंपी गई। जांच आख्या में आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीएम ने सरकारी धन की वसूली का आदेश किया था।
जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश पर तत्कलीन एडीओ पंचायत शिवकुमार लाल ने तहरीर देकर वाल्टरगंज थाने में 19 जनवरी को पूर्व प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी, तत्कालीन सचिव राजन चौधरी, रमाकांत वर्मा, निशात अफरोज, तकनीकी सहायक मनरेगा अशोक कुमार चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के मुकदमे में वांछित राजन चौधरी को कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।