चित्रकूट: मोटी रकम व मंहगे गिफ्ट की लालच में जेल पहुंच गये जेलकर्मी
लगभग छह लाख की नगदी, कार, दो मोबाइल बरामद
अब तक कुल आठ लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
कबीर बस्ती न्युज।
चित्रकूट: चित्रकूट जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी व बहू निखत बानो की गैरकानूनी जेल में मुलाकात के पीछे मोटी रकम व मंहगे गिफ्ट की लालच ही सबसे बड़ा कारण रहा। जेल में रहने के दौरान अब्बास को जेल अधीक्षक, जेलर , डिप्टी जेलर व वार्डर का पूरा सहयोग मिलता रहा। सोमवार को जेल अधीक्षक, जेलर व चचत वार्डर का मेडीकल परीक्षण कराकर पुलिस ने लखनऊ रवाना किया।
लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में तीनों को पेश किया गया। इनके कब्जे से पुलिस ने लगभग छह लाख की नगदी, कार, दो मोबाइल बरामद किए हैं। सोमवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि जिला जेल में लगभग दो माह से चल रहे गैरकानूनी कार्य के पीछे निलंबित बुलंदशहर के मानपुर खानपुर निवासी जेल अधीक्षक अशोक सागर, निलंबित जौनपुर के चंदवक बिहरदर निवासी जेलर संतोष कुमार व निलंबित चर्चित वार्डर मथुरा के नगलादेह मॉट निवासी जगमोहन सिंह की ही मुख्य भूमिका रही है।