होली पर ट्रेनों में नहीं मिल पा रही हैं कंफर्म सीटें, यात्रियों को जनरल में ही धक्के खाकर करना पडा यात्रा
कबीर बस्ती न्युज।
लखनऊ: पूर्वांचल व बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में कंफर्म सीटें नहीं मिल पा रही हैं। ज्यादातर यात्रियों को जनरल में ही सफर करना पड़ रहा है। बिहार की ट्रेनों की वेटिंग 146 पहुंच गई है।
रविवार सुबह तत्काल कोटे से कन्फर्म सीट की उम्मीद लगाए बैठे ज्यादातर यात्रियों को मायूसी हाथ लगी। रेलवे अफसरों के मुताबिक लखनऊ से गया, पटना व बिहार के अन्य राज्यों तथा पूर्वांचल के जिलों में जाने वाले यात्रियों ने तत्काल के लिए प्रयास किया। पर, ज्यादातर यात्रियों को मायूस ही होना पड़ा। कोटे की 480 सीटें 15 मिनट के भीतर ही फुल हो गईं और वेटिंग शुरू हो गई। वहीं सोमवार को भी रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों का सफर आसान नहीं होगा।
लखनऊ से पटना जाने वाली देहरादून हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की स्लीपर में सोमवार की वेटिंग 47 व थर्ड एसी में 17 है। श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर में 146, थर्ड एसी में 49 तथा हिमगिरी एक्सप्रेस की स्लीपर में 71, थर्ड एसी में 27 वेटिंग चल रही है।