Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जि.पं. अध्यक्ष संजय चौधरी ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती : जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने जनपद में संचालित होने जा रही मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति एवं जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से जनपद के सुदूर से सुदूर क्षेत्रों में भी पशु पालक को इमेरजेन्सी में तत्काल रूप से सहायता मिल सकेगी, जिससे पशु पालको को लाभ प्राप्त होगा।

मण्डल प्रबन्धक विवके कुमार दूबे ने बताया कि जनपद में कुल 05 मोबाइल वेटनरी यूनिट प्राप्त हुई है, जिसका संचालन इमेरजेन्सी के रूप में सुबह 10 बजे से रात्रि के 08 बजे तक पशु पालको को प्राप्त हो सकेगा, तथा रात्रि 08 बजे के बाद की गयी काल को अगले दिन पशु पालको को लाभ प्राप्त कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि  इसका संचालन EMRI Green Health Services द्वारा किया जायेगा, इसका टोल फ्री न० 1962 है, जिसको पशुपालक किसी भी इमेरजेन्सी के समय डायल करके अतिशीघ्र लाभ पूर्णतया निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा की इमेरजेन्सी के समय पशु पालक अपने फोन से टोल फ्री न० 1962 डायल करके लाभ उठायें, अतिशीघ्र पशु पालक के बीमार पशु का इलाज करके लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर निदेशक ग्रेड-2 पशु पालन विभाग तथा पशु पालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ साथ प्रोग्राम मैनेजर अविनाश तिवारी, प्रदीप कुमार, मो०जकारिया आदि उपस्थित रहें।