Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

दो पक्षों के विवाद मे मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार के वाहन का टूटा शीशा, 20 हिरासत मे

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती: जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में रास्ते से ट्राली हटाने को लेकर वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद हो गया। प्रधान के समर्थकों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को मारा पीटा और पूर्व प्रधान के बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान पर भी मारपीट करने लगे। और मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार की गाड़ी पर भी पथराव किया गया। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। मौके पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

थाना क्षेत्र के पकड़ी चन्दा के पूर्व प्रधान विघ्नेश्वर दुबे की पकड़ी चन्दा चौराहे पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। दुकान से टैक्टर ट्राली से शनिवार की रात गिट्टी लेकर ड्राइवर छितौनी गया था। आरोप है कि छितौनी के प्रधान अशोक निषाद और उनके समर्थकों ने तत्काल ट्रैक्टर ट्राली रास्ते से हटाने को कहा। चालक को अपशब्द कहा और मारा पीटा। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ ने छितौनी रोड को जाम कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल की गाड़ी पर भीड़ ने पथराव कर दिया। जिससे शीशे टूट गए। सूचना पर थाने से फोर्स पहुंच गई। मुंडेरवा पुलिस दोनों तरफ से करीब 20 लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली आई। थाने पर एसडीएम शैलेश कुमार दुबे और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।