Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

चाय बनाते समय तेज धमाके के साथ फटा सिलिंडर, दो सगे भाई घायल

कबीर बस्ती न्यूज।

लखनऊ: माल कस्बे के आउमामऊ गांव में सोमवार शाम एक मकान में गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। मकान भी भरभराकर जमींदोज हो गया। मलबे में दबकर व आग में झुलसकर दो सगे भाई घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। ट्रामा में दोनों का इलाज जारी है। उनके माता-पिता को मामूली चोटें आई हैं।

गांव में शिव कुमार सिंह परिवार समेत जय मां चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज के पास स्थित बाग में मकान में रहते हैं। सोमवार शाम करीब पांच बजे धमाके के साथ गैस सिलिंडर फट गया। हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एक एक कर सभी को बाहर निकाला। हादसे में शिव कुमार के बेटे इंद्रेश सिंह व राकेश कुमार सिंह जख्मी हो गए। शिवकुमार व उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीघ्राकेश व इंद्रेश को ट्रामा में भर्ती कराया। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि जांच में सिलिंडर फटने से हादसा होने की पुष्टि हुई है। मकान भी कमजोर था। सिलिंडर फटने से दोनों युवक झुलसे और ऊपर से मलबा गिरने से चोटिल हो गए। इलाज जारी है। दोनों के हाथ पैर के साथ शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोट आई हैं। परिजनों ने बताया कि चाय बनाते समय सिलिंडर फटा था। हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि उन्होंने धमाके की आवाज नहीं सुनी। मकान ढहने की आवाज सुनाई दी थी। हालांकि अधिकतर लोगों का कहना था कि धमाका बहुत तेज हुआ था। जिससे दहशत फैल गई।
विस्फोटक की पुष्टि नहीं, फोरेंसिक की मुहर
पुलिस ने फोरेंसिक टीम से घटना स्थल की जांच कराई। फोरेंसिक टीम ने पुलिस को जानकारी दी कि घटनास्थल पर किसी भी तरह के विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है। परिजनों ने जो सिलिंडर फटने की बात बताई है वही सही है।