Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विवेकशील त्रिपाठी को मिला बस्ती जिला कारागार का कमान

12 जेलों में तैनात अधिकारियों को शासन ने कर दिया इधर से उधर 

कबीर बस्ती न्यूज।

लखनऊ: शासन ने प्रदेश की 12 जेलों में तैनात अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। इनमें छह जेलों के कारागार अधीक्षक और छह जेलों के कारापाल शामिल हैं। विशेष सचिव राजेश राय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक संतकबीरनगर जेल में तैनात कारागार अधीक्षक गोविंद राम वर्मा को हमीरपुर जेल भेजा गया है। इसी तरह कारागार अधीक्षकों में बृजेश सिंह को गाजियाबाद से लखनऊ, बालकृष्ण मिश्रा को बलरामपुर से संतकबीरनगर, विवेकशील त्रिपाठी को हमीरपुर से बस्ती, प्रेमसागर शुक्ला को उरई से देवरिया और प्रमोद कुमार सिंह को अलीगढ़ से गोण्डा भेजा गया है।

वहीं कारापालों के तबादलों में जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में तैनात कारापाल संतोष कुमार वर्मा को चित्रकूट भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि संतोष कुमार वर्मा लंबे वक्त से कारागार मुख्यालय में जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार देख रहे थे। इसी तरह कारापाल सुरेश कुमार को सोनभद्र से कासगंज, प्रदीप कुमार को कन्नौज से उरई, रतन कुमार को बस्ती से बरेली, कृष्ण पाल चंदौला को लखनऊ से हमीरपुर और शैलेष कुमार सिंह सोनकर को फतेहगढ़ से हमीरपुर भेजा गया है।