Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कुव्यवस्था के खिलाफ सपा विधायक महेन्द्र  ने कैली अस्पताल में  दिया धरना

बदहाल हैं कैली अस्पताल के हालात, मरीजों की नहीं होती सुनवाई- महेन्द्रनाथ यादव  

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ओपेक चिकित्सालय कैली मे धरने पर बैठ गये। वे कैली में भर्ती छात्र नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय का हाल चाल लेेने पहुंचे थे। वहां पता चला कि इलाज तो दूर जांच तक नहीं हो पा रही है। उन्होने इसकी सूचना सम्बंधित चिकित्सकों को दिया किन्तु घंटों बीत जाने के बाद जब कोई नहीं पहुंचा तो वे धरने पर बैठ गये।
सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि ओपेक चिकित्सालय कैली की बदहाल स्थिति को लेकर उन्होने विधानसभा में मुद्दा उठाया तो उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखित रूप से जबाब दिया था कि ओपेक चिकित्सालय कैली में इलाज की पूरी व्यवस्था है किन्तु यहां तो स्थितियां इतनी खराब है कि मरीजों का कोई पुरसाहाल ही नही है। कहा कि जनहित के सवालोें को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। पूरा प्रयास होगा कि ओपेक चिकित्सालय कैली में कुव्यवस्था दूर हो।
धरने में मुख्य रूप से सपा नेता जावेद पिण्डारी, अरविन्द सोनकर, मो. सलीम, रघुनन्दन राम साहू, मो. अहमद सज्जू, लोकेश यादव, शैलेन्द्र दूबे, आमिश खान, सुशील यादव, राम चन्द्र यादव, अमित गौड़, अजय यादव, जितेन्द्र यादव, अमरनाथ बाबा, राम सनेही यादव, चन्द्र प्रकाश कन्नौजिया, मो. दाउद के साथ ही अनेक पदाधिकारी एवं स्थानीय मरीजों के परिजन उपस्थित रहे।