विधायक संजय ने किया तीन कार्यों का लोकार्पण, गिनाई उपलब्धियां
बस्ती – रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मंगलवार को रामनगर विकास खण्ड के परिसर में क्षेत्र पंचायत कार्यालय रामनगर के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण, नवनिर्मित अभिलेखागार नवनिर्मित पंचायत भवन नौवागांव, नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय लोढ़वा मंदिर का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के बाद आयोजित चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि रूधौली जनपद का पिछड़ा अविकसित क्षेत्र था किन्तु निरन्तर प्रयास का ही परिणाम है कि विकास कार्य जमीनी धरातल पर दिखाई पड़ रहा है। कहा कि विकास एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। एक मांग पूरी होने के साथ ही दूसरी जरूरतें खड़ी हो जाती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सम्पर्क मार्ग, विद्युत आपूर्ति, विधानसभा क्षेत्र में भानपुर, रूधौली नगर पंचायतों का गठन ऐसी उपलब्धियां हैं जो जन मानस की वर्षों पुरानी मांग थी। कहा कि क्षेत्र मंे लघु उद्योगों के विकास और बड़े उद्योगों की स्थापना की दिशा में ठोस प्रयास जारी है जिसके बेहतर परिणाम शीघ्र आयेंगे।
रामनगर के ब्लाक प्रमुख रामनरेश चौधरी ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन जारी है। योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, बी.डी.ओ. रामनगर, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, जयेश प्रताप, महेन्द्र सिंह, पिन्टू यादव, विकास शर्मा के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।