Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिया गया बालक/बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र

बस्ती – प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने एक दर्जन प्रेरक बालक/बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों की शिक्षा काफी बाधित हुई है। अब समय आ गया है कि शिक्षक, अभिभावक तथा बच्चे स्वयं शिक्षा पर ध्यान दें और 1 वर्ष की शिक्षा की कमी को पूरा करें। उन्होंने इस अवसर पर कुशाल, विक्रम, अनीश, पूनम, अमृता, कविता, काजल, माही, अंजलि तथा आबिदा को ‘मैं हूं प्रेरक बालक बालिका‘ का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेरणा मिशन में बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें अभिभावकों को भी शामिल किया गया ताकि वे अपने बच्चों की गुणवत्ता को स्वयं भी परख सकें। अभी कोरोना का असर खत्म नहीं हुआ है। इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिक्षा कार्य को आगे बढ़ाना है। पढ़ाई में आने वाली बाधा को दूर करना है। सभी मिलजुल कर कार्य करेंगे तभी हम बच्चों को उनके शिक्षा के मुकाम तक पहुंचा सकेंगे।
उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आह्वान किया कि वे अपने छात्र-छात्राओं के सम्मुख आदर्श प्रस्तुत करें तथा उनका आदर्श भी बने। छात्र-छात्राएं आगे चलकर अपने शिक्षकों को अवश्य याद रखते हैं, जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बालक-बालिकाओं के शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान किया है। इस दौरान समृद्ध माड्यूल विकसित किया गया है, जिसके द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है तथा इस अभियान में अभिभावकों को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ0 सर्वेष्ट मिश्र ने किया।
इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल चैधरी, उदय शंकर शुक्ला, नगर शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।