छावनी पुलिस ने खत्म कराया बर्षो पुराना बिबाद, दिव्यांग रामा देवी को मिला न्याय
कबीर बस्ती ब्यूरो
थाना प्रभारी आलोक कुमार श्रीवास्तव व सीओ हर्रैया ने गांव मे पहुँच कर समाप्त कराया विवाद
बस्ती। जिल के छावनी थाना क्षेत्र के शम्भूपुर गांव निवासी दिब्यांग रामा देवी के बगल के पट्टीदार भगवत प्रसाद व रविशंकर व कृपाशंकर व घनश्याम से था गाटा संख्या 16 में था जमीनी बिबाद जिसमे पीड़ता रामा देवी को पत्थर नसब के बाद भी प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने दे रहे थे और विपक्षी दबंगई के बल पर बिना स्थगन आदेश के रोकते थे। जिसमे राजस्व बिभाग के एसडीएम व तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा सीओ हरैया समेत पूरी टीम गठित करके तीस मार्च 2021 को स्थलिये निरीक्षण करके मामले को निस्तारण कराते हुए पीड़ता का सीमा पर बाउंड्री छावनी पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिसमे दिब्यांग रामा देवी सहित उनके परिवार वाले पुलिस के कार्य को सराहा और कानून पर भरोसा जताया।लेकिन बात यहाँ आती है की बिपक्षी ने दिब्यांग महिला को इतने दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे इनके खिलाफ क्या कार्यवाही हुई के सवाल पर थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि रामा देवी ने मानवाधिकार आयोग व महिला आयोग में शिकायत की थी। आयोग के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम गठित की थी। फिर हाल मेरे स्तर से जो भी उचित कार्यवाही था किया गया। और पीड़ता खुश एवं सन्तुष्ट है। रही बात विपक्षियों के विरूद्व कार्यवाही की। यदि उच्चधिकारियों द्वारा जैसा निर्देश होगा उसका पालन किया जायेगा।