रवीश तिवारी ने लिया पलक शर्मा के शिक्षा का जिम्मा
भविष्य में भी संपूर्ण शिक्षा का खर्च वहन करेंगे रवीश,रवीश तिवारी के प्रयासों की चहुओर हो रही है सराहना
संवाददाता, गोरखपुर – नकहा टोला निवासी कुमारी पलक शर्मा की शिक्षा, उसके हॉस्टल की फीस रवीश तिवारी ने वहन करने का निर्णय लिया है। उनके इस निर्णय की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पलक शर्मा की माता जी का देहांत हो गया था। उस समय भी उन्होंने जाकर उनके दाह संस्कार एवं अन्य खर्च का स्वयं वहन किया था। इस परिवार की माली हालत बहुत खराब है और इसको देखते हुए उन्होंने पलक की शिक्षा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर, आर्य नगर के संस्था प्रमुख शिवजी सिंह से मिलकर वार्ता किया। पलक शर्मा का कक्षा 9 में प्रवेश दिलाया गया है। उसका शिक्षा शुल्क तथा हॉस्टल का शुल्क पंडित रवीश तिवारी द्वारा अदा किया गया। उन्होंने अभी निर्णय लिया है कि वह पलक शर्मा का भविष्य में भी संपूर्ण शिक्षा का खर्च वहन करेंगे।