Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

डीएम ने दिए पिछले पाॅच वर्षो में अग्निकाण्ड से हुई क्षति का विश्लेषण करने के निर्देश

संवाददाता,बस्ती।  पिछले पाॅच वर्षो में अग्निकाण्ड से हुयी क्षति का विश्लेषण करने तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हाॅकन करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिया है। इन अधिकारियों के लिखे पत्र में उन्होने कहा है कि इन क्षेत्रों पर अग्निकाण्ड से बचाव के लिए विशेष निगरानी रखे। साथ ही अग्निकाण्ड की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता संबंधित लेखपाल के माध्यम से कराये।
उन्होने जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी वित्त, तहसीलदार बस्ती मो0नं0-9454415909, तहसीलदार हर्रैया मो0नं0-9454415910, तहसीलदार भानपुर मो0नं0- 9454415911 तथा तहसीलदार रूधौली मो0नं0- 9454415912 को नोडल नामित किया है।
उन्होने कहा कि गर्मी के दिनो में जब तेज पछुआ हवा चलती है, तो हमारे गाॅव में आगजनी की घटनाए बड़े पैमाने पर होती है। इससे हमारे घर, खेत, खलिहान एवं जानमाल को क्षति पहुॅचती है। राहत आयुक्त उ0प्र0 द्वारा हेल्प लाइन नम्बर-1070 जारी किया गया है, जिस पर आगजनी की घटनाओं की सूचना दी जा सकती है।
उन्होने कहा है कि बिजली के लूज तारों से निकली चिंगारी भी आग लगा सकती है। इसलिए जहाॅ कही लूज तार दिखे उसकी सूचना तत्काल ऊजा विभाग/संबंधित बिजली कम्पनी को दें। आवश्यकता होने पर आग बुझाने हेतु फायर ब्रिगेड के 101 नम्बर या संबंधित तहसीलदार को तुरन्त सूचित करें।