संक्रमित मरीजो के क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाते हुए तैयार किया गया कलस्टर
बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि दो या दो से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो के क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाते हुए कलस्टर तैयार किया गया है। उन्होने बताया कि बहादुरपुर में 20 कलस्टर में 60 मरीज है। इसी प्रकार बनकटी के 15 कलस्टर में 55 मरीज है। गौर के 16 कलस्टर में 54, हर्रैया के 21 कलस्टर में 68, कप्तानगंज के 12 कलस्टर में 36, बस्ती अरबन के 30 कलस्टर में 165, सल्टौआ गोपालपुर के 07 कलस्टर में 18, साॅउघाट के 20 कलस्टर में 52, विक्रमजोत के 07 कलस्टर में 22, बस्ती सदर के 25 कलस्टर में 84, दुबौलिया के 08 कलस्टर में 45, कुदरहाॅ के 08 कलस्टर में 33, रूधौली के 15 कलस्टर में 38, परसरामपुर के 06 कलस्टर में 17 तथा रामनगर के 08 कलस्टर में 25 कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति है।
उन्होने बताया कि मरीज वाले स्थानों पर कन्टेनमेन्ट जोन बनाकर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। सभी घरों में आईवरमेक्टीन की दवा वितरित की जा रही है तथा उनके कोरोना वायरस की जाॅच भी करायी जा रही