Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

जहरीली पनीर बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड, 6 गिरफ्तार

 

– 10 कुन्तल 50 कि0ग्रा0 मिलावटी पनीर, 36 बोरी मिल्क पाऊडर, 36 टीन सोयाबीन व मिलावटी पनीर बनाने के उपकरण बरामद

बस्ती। थाना पुरानी बस्ती एवं एसओजी टीम की संयुक्त छापेमारी मे अन्तर जनपदीय मिलावट खोर 06 अभियुक्तों को 10 कुन्तल 50 कि0ग्रा0 मिलावटी पनीर, 36 बोरी मिल्क पाऊडर, 36 टीन सोयाबीन व मिलावटी पनीर बनाने के उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति मे दी। उन्होेंने बताया कि बुधवार को थाना पुरानी बस्ती एवं एसओजी टीम की संयुक्त छापेमारी मे राजा बाजार, सेन्ट्रल बैक के आगे गोल्डन ट्रान्सपोर्ट मालिक के घर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती से 06 अभियुक्तों रामबाबू पुत्र विष्णू साहू निवासी सुर्ती हट्टा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, सेखर पुत्र लालू निषाद निवासी नरहरिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, कुन्दन यादव पुत्र जयचन्द यादव निवासी जमुआ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, रवि पुत्र अशोक निवासी जमुआ थाना करण्डा जनपद गाजिपुर, कमलेश यादव पुत्र मुसाफिर निवासी जमुआ थाना करण्डा जनपद गाजिपुर एवं संदीप पुत्र छोटेलाल निवासी लखनौरा सुगरमील थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 कुन्तल 50 कि0ग्रा0 मिलावटी पनीर, 36 बोरी मिल्क पाऊडर, 36 टीन सोयाबीन व मिलावटी पनीर बनाने के उपकरण (किमत करीब रूपये 5 लाख) के साथ गिरफ्तार कर थाना पुराणी बस्ती जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 125/2021 धारा 419, 420, 272 भादवि पंजीकृत कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
एसपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दुकानदारो के माँग करने पर हम लोगों द्वारा मिलावटी पनीर बनाया जाता है। जिसको थोक व फुटकर में अधिक लाभ प्राप्त कर बस्ती व आस-पास के जनपदों में बेचा जाता है और आज हम लोगों के पास से 10 कुन्तल 50 कि0ग्रा0 मिलावटी पनीर, 36 बोरी मिल्क पाऊडर, 36 टीन सोयाबीन व मिलावटी पनीर बनाने के उपकरण (किमत करीब रूपये 5 लाख) बरामद हुआ है उससे हम लोग कुछ मिलावटी पनीर तैयार कर लिये थे जिसे माँग होने पर बनाया जा रहा था कि आप लोगों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।