Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जिला अस्पताल में होगा ऑपरेशन, खुलेंगी अस्पतालों की ओपीडी

 

– सीएचसी, पीएचसी में स्थापित होगी फीवर क्लीनिक

संवाददाता,बस्ती। कोविड के केस काफी कम हो जाने के साथ ही सरकारी अस्पतालों की बंद सेवाएं शुरू हो जाएंगी। सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी शुक्रवार से संचालित कराए जाने का दिशा-निर्देश शासन ने दिया है। जिला स्तरीय अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के साथ ही उनका ऑपरेशन भी किया जाएगा। कोविड मरीजों की पहचान के लिए सभी सीएचसी, पीएचसी में अलग से फीवर क्लीनिक खोली जाएगी, जहां कोविड के लक्षण वाले मरीजों की जांच की जाएगी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। सीएमओ डॉ. अनूप कुमार की ओर से इस संबंध में सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों (एमओआईसी) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से बुधवार को जारी पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रसार कम हुआ है। ऐसे में कोविड के साथ अब नॉन कोविड सेवाओं पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। राजकीय अस्पतालों की गतिविधियां सीमित होने के कारण लोगों को चिकित्सकीय सुविधा हासिल करने में दुश्वारी हो रही है।
पत्र में कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ सीएचसी, पीएचसी में ओपीडी व आईपीडी सेवाएं चार जून से शुरू कराई जाए। इन अस्पतालों में अलग से फीवर क्लीनिक स्थापित की जाए। कोविड लक्षण वाले मरीज अस्पताल में आने पर अन्य रोगियों से अलग इनकी जांच कराई जाए। जांच ट्रूनेट या एंटीजन से कराई जाए। स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सेवाएं भी शुक्रवार से शुरू कराई जाएं। प्रसव केंद्र पर पूर्व की भांति प्रसव का कार्य होगा तथा एंटेनल परीक्षण भी होगा।

जिला अस्पताल में सर्जिकल ओपीडी शुरू कराई जाएगी। मरीजों का ऑपरेशन भी शुरू कराया जाएगा। मरीजों को यहां भर्ती भी किया जाएगा। ऑपरेशन से पहले मरीज की ट्रूनेट या आरटीपीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य है। जिला स्तरीय अस्पताल में पहले से ही नेत्र व ईएनटी की ओपीडी दो घंटे की चल रही है। अब इसे पूरे समय के लिए संचालित किया जाएगा। जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि शुक्रवार से कोविड प्रोटोकॉल के साथ नियमित रूप से ओपीडी का संचालन होगा। ऑपरेशन भी होगा।
बंद होंगे सीएचसी में संचालित कोविड अस्पताल
सीएचसी में संचालित कोविड अस्पतालों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। अगर वहां कोई मरीज है तो उसे कोविड के एल-2 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया जाएगा। अस्पताल को सेनेटाइज कराते हुए ओपीडी व आईपीडी सेवा यहां शुरू कराई जाएगी। बस्ती जिले में सीएचसी मुंडेरवा को कोविड अस्पताल बनाया गया है।