Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

20 जून से होगा द्वितीय चक्र का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण

– अन्त्योदय कार्डधारकों को 18 रू0 प्रति किग्रा. की दर से मिलेगी 03 किग्रा चीनी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। शासन द्वारा कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जून, जुलाई व अगस्त, 2021 (03 माह हेतु) अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के समस्त कार्डधारकों में निःशुल्क राशन वितरित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया इसी क्रम में जून, 2021 के द्वितीय चक्र का वितरण ’20 जून 2021’ से प्रारंभ होकर ’30 जून 2021’ तक चलेगा। इस अवधि में अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को 05 किग्रा खाद्यान्न निःशुल्क वितरित कराया जायेगा। यह वितरण पूर्णतया निरूशुल्क रहेगा, किसी भी कार्डधारक से गेंहू/चावल का मूल्य नहीं लिया जायेगा। इसमें कार्डधारक पोर्टबिलिटी पर खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टबिलिटी हेतु मध्यवर्ती चालान 25 से 27 जून के मध्य जारी हो सकेंगे। ’इसी के साथ अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्डधारक 03 किग्रा चीनी का भी वितरण कराया जायेगा, जिसका मूल्य 18.00 रू0 प्रति किग्रा0 की दर से लिया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को पोर्टबिलिटी पर चीनी प्राप्त नहीं होगी, उन्हें मूल उचितदर विक्रेता से ही चीनी प्राप्त होगी।’ आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले कार्डधारकों को ओ0टी0पी0 पर वितरण की सुविधा 30 जून को उपलब्ध रहेगी। सम्पूर्ण वितरण जिलाधिकारी के स्तर से नामित नोडल/वितरण अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जायेगा। किसी भी स्तर से पायी गयी अनियमितता को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए सम्बंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।